January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत में आढ़ती का पैसों से भरा बैग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांदनी बाग पुलिस ने सनौली रोड स्थित शिव चौक पर मंदिर में माथा टेकने गए आढ़ती का पैसो से भरा बैग चोरी करने वाले आरोपी को महज 14 घंटे में काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान कल्लू उर्फ संसरण निवासी नौबस्ता म्योहर कौशांबी यूपी के रूप में हुई।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना चांदनी बाग में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हरिश पुत्र ढोली राम ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह नई सब्जी मंडी में प्याज की आढ़त का काम करता है। हर रोज की तरह वह मंगलवार को सुबह करीब 4:45 बजे अपने घर से बैग लेकर दुकान के लिए निकला। बैग में उसने 1 लाख 10 हजार रूपए व दुकान के हिसाब किताब की कापी रखी थी। जब वह सनौली रोड पर शिव चौक के पास पहुंचा तो मंदिर में माथा टेकने के लिए उसने बैग को साईड में रखा और माथा टेकने लगा। माथा टेक कर उठा तो उसको बैग नही मिला। अज्ञात चोर पैसों से भरा बैग को चोरी कर ले गया। उसने बाहर आकर आस पास तलाश की जो कही नही मिला। हरिश की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज कर पुलिस मामले की जांच व आरोपी की धरपकड़ में जुट गई थी।

*50 से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला*
प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि आरोपी की पहचान करने के लिए पुलिस ने सनौली रोड सहित आस पास के क्षेत्र में 50 से ज्यादा स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में एक बाबा हाथ में दो थेले पकड़े बलजीज नगर नाका की और जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों को फुटेज दिखाकर बाबा के बारे जानकारी जुटाई। जिसमें सामने आया उक्त बाबा शहर में दुकानों पर व कॉलोनियों में भिक्षा मांगता है। देर शाम बाबा को सेक्टर 11/12 में नाला के पास से काबू कर पूछताछ की तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी की पहचान कल्लू उर्फ संसरण निवासी नौबस्ता म्योहर कौशांबी यूपी के रूप में हुई।

*नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया*
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है और करीब 8 साल से दाढी बढाकर बाबा के भेष में पानीपत में रह रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया नशे की लत पूरी करने के लिए उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने बैग से पैसे निकाल लिए और हिसाब किताब की कापी सहित बैग को फैक दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा 83 हजार 190 रूपए बरामद कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT: 2 किलो 800 ग्राम अफीम सहित कार सवार नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA में आज अस्पतालों में OPD रहेगी बंद , इन मागों के चलते डॉक्टरों ने की हड़ताल

Voice of Panipat

यूक्रेन संकट पर हरियाणा ने भी जारी किया हेल्पलाइन नंबर, पढ़िए..ज्यादा से ज्यादा करे शेयर

Voice of Panipat