December 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipat Crime

पिस्तोल से गोली चला जानलेवा हमला करने वाला आरोपित काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पिस्तोल से गोली चला जानलेवा हमला करने के मामले मे आरोपित को थाना बापोली पुलिस ने काबू किया। वारदात मे प्रयोग किया अवैध देशी पिस्तोल बरामद, आरोपित की पहचान सन्नी निवासी गोयलाकलां पानीपत के रुप मे हुई ।

थाना बापोली प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरनारायण ने बताया कि गोयला कलां निवासी सचिन ने उसके साथ हुए जानलेवा हमले की वारदात बारे थाना बापोली मे शिकायत देकर बताया था कि वह वह ईएसआई हस्पताल पानीपत मे स्टोरकिपर के पद पर तैनात है ।  18 अगस्त की देर सायं करीब 10 बजे वह घेर से घर की तरफ जा रहा था । घर के पास गली मे उसकी मोटर साईकिल खड़ी थी जिस पर सन्नी पुत्र मैनपाल निवासी गोयला कलां बैठा हुआ मिला । उसने सन्नी को मोटरसाईकिल से निचे उतरने बारे कहा तो सन्नी ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी ।  वह जान बचाकर वहां से भागने लगा तो सन्नी ने उसके उपर जान से मारने की नियत से पिस्तोल से सिधा फायर कर दिया । गोली उसके पास से गुजरी ,उसने भाग कर अपने घर मे घुसकर जान बचाई । आरोपित सन्नी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया ।  सचिन की शिकायत पर आरोपित सन्नी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व जानलेवा हमला करने की विभिन्न धाराओ के तहत मुकमदा दर्ज कर आरोपित की धरपकड के लिए पुलिस टीम प्रयासरत थी ।

सब इंस्पेक्टर हरनाराण सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया थाना बापोली पुलिस टीम ने आरोपित सन्नी के संभावित ठिकानो पर दंबिश देते हुए शुक्रवार को आरोपित सन्नी को बापोली से काबू किया । आरोपित की निशानदेही पर वारदात मे प्रयोग किया अवैध देशी पिस्तोल व एक रौंद बरामद कर आरोपित सन्नी को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया । 

team voice of panipat

Related posts

निर्भया कांड को हुए 9 साल, हालात देख कांप उठी थी डाक्टरों की रुह

Voice of Panipat

नए साल पर जश्न मनाने की चाहत ने युवक को पहुंचाया जेल, पड़ोसी के घर में की थी चोरी

Voice of Panipat

खुशखबरी अब हिसार से जयपुर, जम्मू और अहमदाबाद के लिए मिलेगी फ्लाइट

Voice of Panipat