35.2 C
Panipat
June 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काबू, चोरीशुदा एलईडी बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया सीआईए-टू पुलिस की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को संजय चौक के पास से काबू कर आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा एक एलईडी बरामद की। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान विकाश उर्फ बाकु निवासी किशनपुरा पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी विकाश को  माननीय न्यायालय में पेश किया वहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सीआईए-टू पुलिस की एक टीम शनिवार की देर साय गश्त के दौरान जीटी रोड पर गोहाना मोड़ के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संजय चौक के पास फ्लाई ओवर पुल के नीचे संद्विगध किस्म का एक युवक एलईडी लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है। उक्त एलईडी चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने उक्त एलईडी करीब 15 दिन पहले रात के समय न्यू गीता कालोनी में एक ऑफिस से चोरी करने बारे स्वीकारा।

चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में श्याम कामरा निवासी सेठी चौक पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। श्याम कामरा ने 19 फरवरी को थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया था की उसका न्यू गीता कॉलोनी में चैनल का ऑफिस है। 19 फरवरी की सुबह करीब 9 बजे ऑफिस में पहुंचा तो ऑफिस का कुंडी सहित ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर एलईडी, वाईफाई स्पीकर, ड्रील मशीन व इलेक्ट्रोनिक किट नही मिली। अज्ञात चोर रात के समय ताला तोड़कर उक्त सामान चोरी करके ले गए। थाना शहर पुलिस ने श्याम कामरा की शिकायत पर तुरंत थाना शहर में अज्ञात आरोपियो के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शरू कर दी थी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के और 1 आरोपी को पानीपत पुलिस ने नारनौद से किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

फोन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित काबू

Voice of Panipat

हरियाणा के सभी स्कूलों में आज छुटटी

Voice of Panipat