17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी काबू, चोरी की 2 बाइक भी बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया सीआईए-टू पुलिस की एक टीम शुक्रवार को गश्त के दौरान सैक्टर-25 में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक मित्तल मैगा माल की पार्किग के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान राजू पुत्र बाबू लाल निवासी रसलापुर पानीपत के रूप में बताई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित ने नवम्बर व अक्तूबर में शहर में अलग-अलग स्थानों से दो बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया की पुलिस टीम ने आरोपित राजू की निशानदेही पर चोरी की उक्त दोनो बाइक रसलापुर उसके घर से बरामद कर गहनता से पुछताछ की तो खुलासा हुआ आरोपित नशा करने का आदी है । नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो आरोपित ने बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना शहर व थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज है। आरोपित शुक्रवार को भी वारदात की  फिराक में पानीपत आया था। गिरफ्तार आरोपित राजू को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलाशा हुआ :-

1.आरोपित ने 3नवम्बर को थाना शहर क्षेत्र के अंतर्गत सिविल हस्पताल में गेट के सामने से एक सीडी डिलक्स बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में गौरव निवासी रामनगर करनाल हाल दुष्यंत नगर तहसील केंम्प पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। (चोरीशुदा बाइक बरामद)

2.  आरोपित ने 15 अक्तुकर को गांव उझा मे दुकान के सामने से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में कमल निवासी सनौली रोड़ पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।  (चोरीशुदा बाइक बरामद) 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

मुकेश अंबानी ने किया ऐलान, Jio-AirFiber 19 सितंबर को होगा लॉन्च

Voice of Panipat

कई रेलवे स्टेशनों को मिला बम से उड़ाने का धमकी भरा खत, खत में लिखी ये बातें

Voice of Panipat

ये डिटॉक्स ड्रिंक हो सकती है यूरिक ऐसिड के मरीजों के लिए मददगार.

Voice of Panipat