27.3 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana News

माता-पिता व बेटे की आत्महत्या के बाद सुसाइड नोट आया सामने, पढिए खबर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के जींद में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत पर हड़कंप मच गया है। माता-पिता व बेटा तीनों के शव एक ही घर में एक ही कमरे में फंदे से लटके थे। पड़ोसियों ने जब उनको आवाज दी तो कोई बाहर नहीं निकला। जब अंदर जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। परिवार के सदस्‍यों के शव फंदे पर लटके थे। मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा था कि मैं, मेरे माता‍-पिता कातिल नहीं हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों की मानें तो इन पर हत्‍या का आरोप था। इससे परिवार के लोग परेशान रह रहे थे। एक महीने पहले ही ओमप्रकाश के भाई ने भी इस आरोप की वजह से आत्‍महत्‍या कर ली थी। करीब डेढ़ माह पहले गांव धनौरी निवासी नन्‍हा उर्फ ननु का शव माइनर में बोरी में बंद मिला था। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार वालों ने हत्‍या का आरोप ओमप्रकाश, भाई बलराज और बेटे सोनू पर लगाया था। इसके बाद से परिवार परेशान था।

सोनू ने मरने से पहले एक वीडियो भी जारी किया। वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर पोस्‍ट किया। वीडियो में सोनू और उसके पिता ओमप्रकाश दिख रहे हैं। वीडियो में सोनू ने कहा, उन पर हत्‍या के आरोप लगाए हैं। जबकि हमने कुछ नहीं किया है। सब झूठ है। वहीं सोनू के पिता ओमप्रकाश ने कहा कि मुझे कानून पर पूरा विश्‍वास था। वहीं, उनकी पत्‍नी कमलेश ने वीडियो में कहा कि कानून और गांव वालों से दुखी होकर आत्‍महत्‍या कर रहे हैं। उन्‍होंने वीडियो में कहा कि न्‍याय होना चाहिए मृतकों के पास से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा कि मैं, मेरे माता पिता कातिल नहीं हैं। और न हमें पता है कि ननु का मर्डर किसने किया है। मैं, मेरे माता पिता ननु के घर वालों से डर के मरे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में भूकंप के झटके, लोग निकले घरों से बाहर

Voice of Panipat

चांदी रेट नए हाई दाम पर ₹1.16 लाख के पार, इस साल अब तक ₹30,516 महंगी हुई

Voice of Panipat

Panipat टोल प्लाजा की दरों में नहीं होगी कोई वृद्धि, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat