12.3 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

शौक पूरा करने के लिए चुराई bike, अब गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को सनौली रोड पर बबैल मोड़ से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी दीपक निवासी साई कॉलोनी से बाइक चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ।सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया उसको बाइक चलाने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए उसने बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी दीपक का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। सोनीपत में दर्ज मोबाइल झपटमारी के एक मामले में आरोपी दीपक करीब 15 दिन पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था। पुलिस ने आरोपी दीपक के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम को मंगलवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की सदिग्ध किस्म का एक युवक होण्डा बाइक पर सवार होकर सनौली रोड बबैल मोड़ पर घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दीपक पुत्र कप्तान निवासी साई कॉलोनी के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 1 सितम्बर को सनौली रोड पर एक फैक्टरी के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थान चांदनी बाग में सेक्टर 24 निवासी राजकुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य स्पलेंडर बाइक 3 सितम्बर को सेक्टर-24 में एक घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में लक्षेंद्र निवासी सेक्टर-24 की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

वजन कम करने के साथ आखों के लिए फायदेमंद है कीवी का सेवन, जानिए इसके अनगिनत फायदे

Voice of Panipat

PANIPAT में बदमाशों और पुलिस के बीच मु*ठभेड़, दो बदमाशों को लगी गो* ली

Voice of Panipat

इस दिन से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि, जाने कलश स्थापना मुहूर्त

Voice of Panipat