26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsINFORMATIVELatest News

1 सितंबर से सिल्वर ज्वेलरी की हॉलमार्किंग लागू होगी,इससे नकली चांदी बेचने पर रोक लग सकेगी

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे की अब सरकार सोने के बाद सिल्वर ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग लागू करने की तैयारी कर रही है….बताया जा रहा है 1 सितंबर से वॉलंटरी तौर पर इसे लागू किया जाएगा। सोने की तरह ही यह 6 ग्रेड चांदी की ज्वेलरी पर लागू होगी। चांदी पर 6 डिजिट वाला HUID हॉलमार्किंग लागू होगा….. हॉलमार्किंग से शुद्धता की गारंटी मिलती है, हॉलमार्क साबित करता है कि ज्वेलरी में दी गई चांदी कितनी शुद्ध है। इससे ग्राहक का भरोसा बढ़ेगा।सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से गोल्ड और उसके आभूषणों पर अनिवार्य से रूप से हॉलमार्किंग लागू की थी।

1 सितंबर 2025 से ये नियम लागू हो सकता है…..शुरुआत में ये स्वैच्छिक (वॉलंटरी) होगा, यानी ज्वैलर्स चाहें तो इसे अपनाएंगे,लेकिन बाद में इसे अनिवार्य भी किया जा सकता है, जैसे सोने के लिए हुआ था। अब आपको ध्यान रखना होगा कि 1 सितंबर के बाद जब भी चांदी की ज्वेलरी खरीदो, तो हॉलमार्क वाला निशान जरूर चेक करो। अगर दुकानदार कहे कि हॉलमार्क नहीं है, तो उससे ज्वेलरी की शुद्धता का प्रूफ मांगें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पत्नी प्रताडित करती है तो पति हो सकता है अलग, निश्चित रूप से है अधिकार.

Voice of Panipat

HARYANA में पुलिस कांस्टेबल की 6 हजार पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक अप्लाई करने की लास्ट डेट

Voice of Panipat

नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू परिवार को मिली जमानत

Voice of Panipat