December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest News

KURUKSHETRA-में CM द्वारा 115 करोड़ में तैयार होगा सिख संग्रहालय

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे हरियाणा के कुरुक्षेत्र में CM  द्वारा 115 करोड़ रुपए की लागत से सिख संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा,3 एकड़ में बनने वाले इस संग्रहालय को पंजाब के आनंदपुर साहिब स्थित विरासत-ए-खालसा की तर्ज पर तैयार किया जाएगा……..इसके साथ ही, सरकार कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ में गुरु रविदास संग्रहालय और भवन बनाने पर भी काम कर रही है। सैनी सरकार ने इस महत्वाकांक्षी संग्रहालय के लिए एक सलाहकार, स्प्लैट मीडिया, को अंतिम रूप दे दिया है, जिसकी अनुमानित लागत 115 करोड़ रुपए है,जानकारी के अनुसार, संग्रहालय की आधारशिला नवंबर में रखी जाएगी और यह दो साल में बनकर तैयार होकर दर्शकों के लिए खुल जाएगा। चूंकि यहां लगभग कोई कलाकृतियां उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए यह संग्रहालय सिख धर्म की जड़ों, खालसा के जन्म और उत्थान और महाराजा रणजीत सिंह के अधीन सिख साम्राज्य पर प्रकाश डालेगा।

हालांकि अंदाजा  लगाया जा रहा है कि इस संग्रहालय निर्माण का कारण पंजाब विधानसभा चुनाव है। पंजाब में 2027 में विस चुनाव होने है। इसलिए सरकार सिख समुदाय को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी दौरे पर पंजाब जाते रहते है।हाल ही में सीएम नायब सैनी ने उधम सिंह की शहादत की बरसी पर सुनाम जाकर राजनीति में हलचल मचा दी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है, नायब सिंह सैनी राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का ओबीसी चेहरा हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उन्हें विशेष रूप से पंजाब में पार्टी का आधार बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गैंगस्टर अशोक राठी के घर में घुसकर 3 युवकों ने मारी गोली

Voice of Panipat

बिजली का बिल बकाया है तो जल्दी कर दें चुकता, नहीं तो लग सकता है जुर्माना..

Voice of Panipat

कहीं WhatsApp पर लीक न हो जाएं आपकी पर्सनल chats, तुरंत करें ये Setting

Voice of Panipat