April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- लव मैरिज के साइड इफेक्ट,पति ने घर में नॉनवेज बनाने से किया मना, तो पत्नी ने छोड़ा घर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- खाने-पीने की आदतों के कारण भी परिवारों में दरारें आ रही हैं.. ऐसा ही मामला पानीपत शहर से सामने आया है.. 4 साल तक दोनों में प्रेम रहा.. ढाई साल पहले शादी भी हो गई.. लेकिन पत्नी ने घर में नॉनवेज बनाया तो बात तलाक तक पहुंच गई.. दरअसल, शादी करते समय युवक ने प्रेमिका के सामने शर्त रखी थी कि बाहर नॉनवेज खाते रहेंगे, पर घर में कभी नहीं बनाना.. प्रेमिका की हा के बाद ही दोनों ने शादी की.. शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी ने घर में नॉनवेज बनाना शुरू कर दिया.. क्योंकि बाहर का नॉनवेज बहुत महंगा पड़ता था.. इससे पति-पत्नी में झगड़ा हुआ.. इसके बाद जुलाई 2022 में पत्नी मायके चली गई.. दोनों का एक बच्चा भी है.. तहसील कैंप में रहने वाली सास ने महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता से बेटे का परिवार न टूटने देने की गुहार लगाई है.. इसके बाद पति-पत्नी दोनों को बुलाया तो लड़ाई की वजह सामने आई.. पत्नी का कहना है कि बाहर का नॉनवेज महंगा पड़ता था..पति पैसे भी नहीं देता था.. इसलिए घर में नॉनवेज बनाया था..

*युवक ने घर बसाने को याचिका डाली, कोर्ट में नहीं आई पत्नी*

युवक ने काउंसिलिंग में बताया, ‘2017-18 में हम दोनों के परिवार एक ही गली में रहते थे.. लड़की से मेरी दोस्ती हो गई। मुझे पता लगा कि लड़की को नॉनवेज पसंद है.. मैंने भी नॉनवेज खाना शुरू कर दिया.. मैंने ढाई साल पहले शादी के समय शर्त रखी थी कि घर में नॉनवेज नहीं बनेगा, हम बाहर खा लेंगे.. इसके बावजूद पत्नी ने घर में नॉनवेज बनाना शुरू किया तो बात बिगड़ने लगी.. वह घर छोड़कर चली गई। मैंने घर बसाने के लिए याचिका डाली है, जहां वो आई ही नहीं.. कोर्ट ने एक्स पार्टी मानते हुए घर बसाने के आदेश दे दिए.. इसके बावजूद वह साथ नहीं रह रही। दोनों का दो साल का बच्चा भी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

देश के कई राज्यों में भारी बारिश की अलर्ट, जानें- कैसा रहेगा मौसम

Voice of Panipat

निकाय चुनाव से पहले CM सैनी पहुंचे दिल्ली, प्रधानमंत्री से कीमुलाकात

Voice of Panipat

8 जीबी रैम और 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस का स्सता टैबलेट

Voice of Panipat