26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

गोली मारकर युवक की कर दी हत्या, एक ही परिवार से है आरोपी व मृतक, पढिए पूरा मामाल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला करनाल के  नीलोखेड़ी से सामने आया है। जहां पर विधायक के गांव गोंदर में एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

मृतक गोल्डी के परिजन रकम सिंह ने बताया कि गांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र राणा के बेटे अजय की शादी निसिंग स्थित जीत पैलेस में थी। इस पैलेस में आरोपी अजीत राणा भी आया हुआ था। शादी के दौरान अजीत और गोल्डी के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान गांव के लोगों ने इनका आपसी समझौता करा दिया लेकिन अजीत कहासुनी की रंजिश अपने मन में ही रखे हुए था। शाम को आरोपी ने अपने चाचा के लड़के से गोल्डी को फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया। आरोपी के चाचा के लड़के गोल्डी को बाइक पर बैठा कर घर से बाहर ले आए।

इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की और फिर गोली मार दी। गोली गोल्डी के पेट में लगी। घायल अवस्था में ही आरोपी उसे गांव के पास रजवाहा के समीप फेंक कर चले गए और परिजनों को सूचना दे दी। परिजन गोल्डी को लेकर निसिंग अस्पताल में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है क्योंकि आरोपी और मृतक दोनों एक ही परिवार से हैं। गांव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे, इसलिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस की दो टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ग्रह मंत्रालय ने की 31 मई तक लॉकडाउन लगाने की सिफारिश, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

हरियाणा के जेलों से धमकी मिली तो, अफसरों की खैर नही

Voice of Panipat

महंगे घरेलू गैस का मुद्दा गूंजा सदन में, पढ़िए कौन-कौन से मुद्दे पर हुई चर्चा

Voice of Panipat