27.3 C
Panipat
October 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeIndia NewsLatest News

हरियाणा, पंजाब और यूपी की लड़कियों से करवाते थे गलत काम , 7 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू

वायस ऑफ पानीपत (जिया)-हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक होटल से चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है.. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7 युवतियों को रेस्क्यू किया है, जो पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं..इस कार्रवाई के दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है….पुलिस के अनुसार, यह रैकेट लंबे समय से चल रहा था और इसमें हरियाणा, पंजाब व बिहार की लड़कियों को शामिल किया गया था…होटल केअंदर जिस्मफरोशी का धंधा काफि समय से चल रहा था, आसपास के लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी,रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान होटल के कमरे से कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली…..कमरे में मौजूद लड़कियाँ मानसिक रूप से बेहद परेशान थीं।रेस्क्यू की गईं लड़कियों में 3 पंजाब की, 2 हरियाणा की और 2 उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं, उन्हें फिलहाल महिला सुरक्षा केंद्र में रखा गया है, जहाँ उनकी काउंसलिंग की जा रही है।

हालांकि पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि होटल संचालक की पहचान कर ली गई है, इनमें गोपाल, गफूर मोहम्मद और खलील मोहम्मद की पहचान हुई हे इनमें से गोपाल पकड़ा गया है, जबकि दोनों संचालक भाग गए हैं….पुलिस अब जांच कर रही है कि इसमें और कौन-कौन लोग मिले हुए है। इस मामले में मानव तस्करी, अनैतिक व्यापार और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

आपको बता दे की स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे होटलों की नियमित जांच होनी चाहिए ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि यह घटना नालागढ़ की छवि को धूमिल करती है और युवाओं के लिए खतरा बन सकती है।

यह मामला न सिर्फ कानून व्यवस्था की गंभीरता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि समाज में किस तरह की चुनौतियाँ मौजूद हैं। प्रशासन की तत्परता से यह रैकेट उजागर हुआ, लेकिन सवाल यह है कि कितने ऐसे रैकेट अभी भी पर्दे के पीछे चल रहे हैं?

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्कूल से बहकाकर ले गया था होटल फिर की गंदी हरकत, अश्र्लील फोटो वायरल की

Voice of Panipat

तेल के भाव में आज भारी बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम

Voice of Panipat

हरियाणा में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat