वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत की कालोनियों में पानी निकासी के लिए सीवरेज की पाइप लाइन और जलापूर्ति के लिए अब अमृत-3 योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई जाएगी.. सरकार की तरफ से नगर निगम पानीपत की गीता कॉलोनी, जीत राम कालोनी, धुप सिह नगर-2, सैनी कालोनी, रूप चंद कॉलोनी, विकास नगर-2, एकता कॉलोनी, सौंधापुर कालोन-2, जगदीश कॉलोनी पार्ट-1 व पार्ट-2 को रेगुलाइज किया.. सर्वे के बाद इन कालोनियों में पाइपलाइन की लंबाई और उस पर होने वाले खर्च का आकलन किया जाएगा.. वार्ड 19 की पांच कालोनियों में पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाने जा रहा है..
एक्सईएन जन स्वास्थ्य विभाग राजेश कौशिक ने कहा अभी जिन कालोनियों को रेगुलाइज किया है, वहां पर सीवरेज और जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन अमृत-3 योजना के तहत काम कराया जाएगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT