वायस ऑफ पानीपत ( सोनम गुप्ता):- हरियाणा में वी.आई.पी सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.. जिला स्तर पर की गई सुरक्षा को लेकर रिव्य बैठकों में 72 वी.आई.पी. की सुरक्षा वापस ले ली गई है… ये रिव्यू पूरे प्रदेश में थ्रैट, एक्सटॉर्शन कॉल के आधार पर दी गई सुरक्षा पर पुलिस ने किया है… इस फैसले में 200 से ज्यादा पी.एस.ओ. को वी.आई.पी. ड्यूटी से वापस बुलाया लिया है… डी.जी.पी. ओ.पी. सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर खुद पोस्ट डालकर इस बारे जानकारी दी है… उन्होंने लिखा कि इसको लेकर लगातार रिव्यू किया जाता रहेगा… अब सुरक्षा केवल उन्हीं को मिलेगी, जिन्हें वास्तविक खतरा है… वहीं 10 दिसंबर को हरियाणा पुलिस ने दिग्विजय चौटाला, जीजा देवेंद्र कादियान और दुष्यंत चौटाला के ससुर पूर्व एडीजीपी परमजीत अहलावत को सिक्योरिटी वापस ले ली थी…

DGP ने एक नए पत्र के जरिए पुलिस अफसरों के लिए दिशा निर्देश जारी किए है… DGP ने पत्र में लिखा कि जिन कानून पाबंद लोगों को किसी प्रकार का गुंडों से खतरा है तो उनकी प्रभावी तौर रक्षा करें तथा उनसे लगातार संपर्क में रहें.. बंदूक का लाइसेंस और ट्रेनिंग दिला दें… बचावी उपाय एवं डेली रूटीन के लिए गाइड करें…

DGP ने प्राइवेट सिक्योरिटी को लेकर भी पुलिस अधिकारियों से बारीकी से जांच करने को कहा है और सी. आई.डी. के थ्रेट असैसमेंट के बाद ही सिक्योरिटी दें… पुलिस का असल में काम है अपनी फौर्स को बदमाशों से भिड़ाए रखना… अगर इनको आपने कुछ ही लोगों के घरों के आगे बिठा दिया तो बाकी आबादी की सुरक्षा का घेरा कमजोर हो जाएगा…
TEAM VOICE OF PANIPAT

