वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-1 पुलिस टीम ने खेल बाजार निवासी व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने मामले में नामजद आरोपियों में से दूसरे आरोपी को शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अनिल निवासी कटारिया कॉलोनी सेक्टर 11 के रूप में हुई।

CIA-1प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना किला में कोमल पत्नी दीपांशु निवासी खेल बाजार ने 14 जनवरी 2025 को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके पति ने जाटल रोड पर भैंसों की डैयरी कर रखी थी। पति दीपांशु का अपने मामा संजीव व अनिल पुत्र जगदीश व हर्षित पुत्र संजीव के साथ 70 लाख रूपए के करीब का लेन देन था। जिसमें 15 लाख रूपए के चेक भी है। पति दीपांशु ने इनमे 3 लाख रूपए कही से लाकर दिए थे। पति दीपांशु पैसे मांगने गया तो मामा संजीव ने मना कर दिया और कई लड़कों को बुलाकर उसे धमकाया। उसके पति दीपांशु ने इससे तंग आकर जहरीली वस्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना किला में कोमल की शिकायत पर नामजद व अन्य कई आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार मामले की जांच सीआईए टू पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस टीम ने विगत दिनों प्रकरण की जांच पश्चात नामजद आरोपियों में से आरोपी संजीव निवासी टीडीआई सेक्टर-38 को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था और अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए थे। प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने मामले में नामजद आरोपी अनिल को रविवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी अनिल को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT