वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने स्कूलों को 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सरकार का यह फैसला सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों पर लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।
हरियाणा डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, यूनिवर्सिटी व कोचिंग इंस्टीट्यूट को 12 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया था। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करके 3 से 12 जनवरी तक सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया। अब स्कूलों को 26 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है।

स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे। शिक्षक घर पर ही रहकर ही विद्यार्थियों का ऑनलाइन तरीके से कोर्स पूरा कराएंगे। ऑनलाइन पढ़ाई इसीलिए जारी रखने का निर्णय लिया है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो। फरवरी-मार्च में विद्यार्थियों के वार्षिक एग्जाम भी होने हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 26 के बाद कोरोना के हालात को देखते हुए अगला फैसला लिया जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT