वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्कूल बंद करने का एलान कर दिया है। ये फैसला सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद लिया गया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।
दरअसल शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के बीच स्कूल खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की खिंचाई की। SC ने दिल्ली सरकार से पूछा, जब सरकार ने वयस्कों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू किया तो बच्चों को स्कूल जाने पर क्यों मजबूर किया जा रहा है?
सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए आगे कहा आपने हमें कहा था कि स्कूल बंद हैं। लेकिन छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं। बड़े वर्क फ्रॉम होम करें और बच्चे स्कूल जाएं? आप कोर्ट में कुछ कहते हैं और सच कुछ और होता है। ऐसे में तो हमें दिल्ली सरकार पर निगरानी के लिए किसी को नियुक्त करना पड़ेगा। वहीं अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अगले आदेशों तक स्कूल बंद करने का एलान कर दिया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT