October 5, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusiness

अब पैसे निकालते समय रखें इन बातो का ध्यान, SBI ने किया ये बड़ा बदलाव

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अब पैसे निकालते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। SBI ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैंक के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। इन बदलावों के तहत अब एसबीआई के एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किए गए हैं।

SBI द्वारा यह कदम ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए उठाया गया है। बता दें कि इन नियमों के अनुसार यदि अब आप SBI के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो आपको ओटीपी डालना होगा। अब ग्राहक बिना ओटीपी के कैश नहीं निकाल पाएंगे। बैंक ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी। अब एटीएम से ₹10000 से ज्यादा की निकासी के लिए ग्राहकों को ओटीपी की मदद लेनी होगी। ओटीपी आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

अब पैसे निकालने के लिए ये तरीका अपनाना होगा- बता दें कि SBI के एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब ग्राहकों को ओटीपी की आवश्यकता होगी। वहीं ओटीपी ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। यह ओटीपी 4 अंकों का होगा, जो ग्राहकों को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा। ज़ब एक बार आप वह राशि दर्ज करेंगे, उसके बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। नगद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिला ओटीपी दर्ज करना होगा। ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक द्वारा यह बड़ा कदम उठाया गया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इतने दिन अब बैंक रहेंगे बंद, चेक करें Bank Holiday List

Voice of Panipat

हरियाणा के 16 जिलों में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी

Voice of Panipat

HARYANA की बेटी शिफा बनेगी साइंटिस्ट, IISER और NISER की परीक्षा पास की

Voice of Panipat