14 C
Panipat
February 10, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

दुल्हन गोलीकांड में आरोपी साहिल ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से चलाई थी गोली

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला रोहतक जिले के बहुचर्चित दुल्हन गोलीकांड का है जहां शादी के दिन ही दुल्हन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जहां पुलिस ने कुछ दिन बाद आरोपी को काबू कर लिया था। मुख्य आरोपी साहिल को सांपला थाना पुलिस ने व्यवसायी से कार लूट मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लिया। दो दिन के रिमांड के दौरान आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए। उसने बताया कि घटना के दिन कार से बाकी सभी को नीचे उतारने के बाद वह तनिष्का के साथ गाड़ी में अंदर सीट पर बैठा। उसने तनिष्का को कहा कि जब मैंने तुझे मना किया था तो तूने शादी क्यों की। मैं तुझसे प्यार करता हूं, तेरे साथ जिंदगी बिताना चाहता हूं। मगर मैं तुझे किसी और की होता हुआ नहीं देख सकता।

तनिष्का ने साहिल की एक भी बात का जबाब नहीं दिया। वह सिर नीचे कर चुप बैठी रही। इसके बाद साहिल ने तनिष्का को अपने साथ भागने के लिए कहा। जिस पर तनिष्का नहीं मानी तो साहिल ने गुस्से में आकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लूटी हुई इनोवा में सवार होकर भाग निकला। वे गांव के फाटक से गुजर रहे थे कि तभी अचानक किसी नुकीली से टायर फट गया। जिसके बाद वह गाड़ी को वापस गांव की ओर ले कर गए। गांव के अड्‌डे पर इनोवा को खड़ी कर वे खेतों के रास्ते पैदल ही बेरी गए। बेरी में सुबह एक चाय की दुकान पर चाय पी। वहां से ऑटो में सवार होकर झज्जर गए।

झज्जर में मुख्य आरोपी साहिल को हथियार देने वाला एक और आरोपी रहता है। झज्जर में उससे बातचीत कर वे दिल्ली की ओर भाग गए। आरोपी साहिल ने खुलासा किया कि अगर इनोवा का टायर नहीं फटता तो वे गाड़ी में ही कहीं दूर फरार हो जाते। गाड़ी की नंबर प्लेट भी बदलनी थी। कुछ दिनों बाद इनोवा को मॉडिफाई करवा कर अपने प्रयोग में लाते। बता दें कि साहिल ने सबसे पहले तनिष्का को तीन गोलियां मारीं। चौथी गोली चलाने लगा तो उसकी पिस्तौल लॉक हो गई। तभी अजय उर्फ आलू ने उसे अपनी पिस्तौल दे दी। उससे साहिल ने तनिष्का को दो और गोली मारी।

आपको बता दें कि घायल तनिष्का का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचार चल रहा है। वह करीब 10 दिन से मेदांता में दाखिल है। वहां वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उसके बेहतर इलाज में लगी हुई है। तनिष्का का रक्तचाप काफी हद तक नियंत्रण में है। पहले रक्तचाप नियंत्रण में न होने के कारण ही उसका ऑपरेशन नहीं किया जा रहा था। मेदांता के डॉक्टरों के मुताबिक, तनिष्का के शरीर में अभी भी 5 गोलियां हैं। जिन्हें निकालने के लिए आज शाम बाद ऑपरेशन किया जाएगा। डॉक्टरों के मुताबिक उसके पेट में दो, पासू में एक, एक जबड़े समेत पांच गोलियां शरीर के भीतर ही हैं। हाथ में लगी गोली को पीजीआई के डॉक्टरों ने पहले ही दिन निकाल दिया था। तनिष्का बहुत ही बहादुरी के साथ अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है। उसकी सलामती के लिए हर कोई अपने हाथ उठा रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का हिस्सा रहे यशपाल शर्मा का निधन

Voice of Panipat

विजयादशमी पर्व पर ऐसे पाठ करने से प्रसन्न होगे प्रभु श्रीराम

Voice of Panipat

पोस्टमैन की हत्या का हुआ खुलासा, पढ़िए किसने की थी हत्या

Voice of Panipat