वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- गुरुग्राम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.. BSF के डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव के घर से 14 करोड़ रुपए की नगदी, 1 करोड़ रुपए की ज्वैलरी और सात लग्जरी कार जिनमें BMW, जीप और मर्सिडीज जैसी विदेशी कंपनियों की कारें भी शामिल हैं। BSF का डिप्टी कमांडेंट प्रवीण फिलहाल डेपुटेशन पर गुरुग्राम के मानेसर में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड में पोस्टेड है।
प्रवीण पर खुद को IPS अफसर के तौर पर पेश करते हुए लोगों से करीब 125 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है। यह रकम NSG कैंपस में कंस्ट्रक्शन का कांट्रेक्ट दिलाने के नाम पर ली गई थी। गुरुग्राम पुलिस के ACP क्राइम प्रीतपाल सिंह के मुताबिक, प्रवीण को स्टॉक मार्केट में करीब 60 लाख रुपए का लॉस हुआ था और उसने इस रकम का घाटा पूरा करने के लिए लोगों को ठगने की योजना बनाई थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT