26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana News

लुटेरी दुल्‍हन गिरोह बनाकर करती थीं ठगी, दो महिलाएं गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- करनाल में लुटेरी दुल्‍हनों का मामला सामने आया। लुटेरी दुल्‍हनों को पकड़ा गया। पंजाब की रहने वालीं दो महिलाएं शादी करके घर में एंट्री कर जातीं। इसके बाद ससुराल से जेवर और रुपये लेकर फरार हो जातीं। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्‍द ही गिरोह में शामिल अन्‍य लोग भी पुलिस के हत्‍थे चढ़ जाएंगे।

रुपये लेकर शादी करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की दो महिलाओं सिरमौर जिले की पांवटा साहिब की सिरला वासी माया उर्फ रितू व इसी जिले के गुन्डहा गांव की रहने वाली श्यामा उर्फ पूजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल ये महिलाएं शादी करने के नाम पर भोले-भाले युवकों को बहला-फुसला कर उनसे शादी करती थीं और कुछ समय बाद ही उनके घर से रुपया जेवर लेकर फरार हो जाती थीं। पुलिस ने आरोपित महिलाओं को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

कोहंड निवासी शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने क्योड़क गांव के सुशील को शादी करवाने के लिए दो लाख 30 हजार रुपये दिए थे। 28 फरवरी को उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ हिमाचल के पोंटा साहिब से थोडी आगे स्टोन शहर में पूजा नाम की लड़की से शादी की थी। उसने छानबीन करवाई, तो सामने आया कि उसके साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माया उर्फ रितू व श्यामा उर्फ पूजा पुत्री संतराम को पावंटा साहिब से गिरफ्तार कर लिया।

जांच में पता चला कि कि आरोपितों ने मिलकर करीब एक महीने पहले भी श्यामा उर्फ पूजा नाम की लडकी की शादी दो लाख रुपये में पानीपत के गांव खोजकीपुर के रहने वाले गोवर्धन पुत्र पृथी के साथ करवाई थी जो बहाने बनाकर वापस अपने घर आ गई थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT मे विधवा महिला के घर चोरी, मारपीट मामले में बंद थी जेल में,1 महिने बाद घर लौटी तो टूटा मिला ताला

Voice of Panipat

हरियाणा पुलिस को मिलने वाला है राष्ट्रपति निशान, जवानों की वर्दी अब प्रेजिडेंट कलर से होगी सुसज्जित

Voice of Panipat

एम.डब्ल्यू.बी. के डेलिगेशन ने की हरियाणा सरकार के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉक्टर अमित अग्रवाल से मुलाकात

Voice of Panipat