December 1, 2025
Voice Of Panipat
ACCIDENTBig Breaking NewsHaryanaHaryana News

रोडवेज बस की सिंचाई विभाग की गाड़ी से हुई भीषण टक्कर, ड्राइवर की मौत व अन्य घायल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के हिसार में सुबह दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा हिसार-बरवाला हाईवे पर तलवंडी राणा गांव के पास हुआ। सिंचाई विभाग की गाड़ी रोडवेज की बस से टकराकर सड़क के साथ के गड्‌डों में पलट गई। इस हादसे में गाड़ी चालक बालक निवासी 42 वर्षीय जयबीर की मौत हो गई, जबकि रोहतक के मदीना गांव निवासी एसडीओ धर्मबीर डांगी समेत बस में सवार तीन घायल हो गए। घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिंचाई विभाग के आदमपुर डिविजन के एसडीओ धर्मबीर डांगी मीटिंग के लिए टोहाना के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी की टक्कर भूना की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस के साथ हो गई। बस से टक्कर होने के बाद उनकी बोलेरो गाड़ी सड़क के पास के खड्‌डों में पलट गई। हादसे में रोडवेज बस को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बोलेरो का ऊपरी हिस्सा भी दब गया। जिसके कारण बोलेरो में सवार एसडीओ समेत ड्राइवर गाड़ी में फंस गए। इसके बाद दोनों को जैसे-तैसे करके लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में बोलेरो चालक जयबीर की मौत हो गई जबकि एसडीओ की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं बस की अन्य सवारियों को कई चोटे भी आई हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रिफाइनरी टाउनशिप में प्रोडक्शन मैनेजर के घर से सोने व डायमंड के गहने चोरी करने वाले चार आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान 70 हजार रूपए बरामद

Voice of Panipat

PANIPAT:- परिवार गया था बाहर घूमने, पीछे से चोरों ने कर ली लाखों की चोरी

Voice of Panipat

आज राम रहीम से दोबारा पूछताछ के लिये सुनारिया जेल पहुंचेगी SIT

Voice of Panipat