October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत मे अब फिर स्वीपिंग मशीन से होगी सड़कों की सफाई, सफाई के लिए समय हुआ तय

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत नगर निगम ने सड़काें की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीनाें से सफाई का समय तय किया है। इसमें प्रमुख रूप से जीटी राेड पर सुबह 6 से 8 बजे व दाेपहर 1 से 3 बजे मशीन चलेंगी। नगर निगम की सफाई शाखा के सफाई निरीक्षक गुरमीत सिंह ने बताया कि एक स्वीपिंग मशीन एक दिन में 35 से 40 किमी. की सफाई की क्षमता रखती है।

शहर में 12 फीट की सड़कों की साफ-सफाई करने के लिए निगमकर्मी जगह ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन से काम कराया जाएगा। इससे काम में तेजी आएगी और वाहन चालकाें काे भी परेशान नहीं हाेना पड़ेगा। शहरवासियों की जरूरत के हिसाब से सड़काें के अनुसार समय तय किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- परिवार गया था बाहर घूमने, पीछे से चोरों ने कर ली लाखों की चोरी

Voice of Panipat

PANIPAT:- चेन स्नेचिंग की वारदात में फरार चल रहा दूसरा आरोपी, हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat

अब इस नंबर के जरिए करवा सकेंगे बिजली बिल ठीक, नहीं काटने पडेंगे चक्कर

Voice of Panipat