August 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

पानीपत में मॉडल टाउन सहित इन कॉंटेंटमेंट जॉन से हटाई गई पाबंदिया, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व कोविड-19 कंटेनमेंट प्लान में दिए गए प्रावधानों के तहत जिलाधीश धर्मेन्द्र सिंह ने न्यू जगन्नाथ विहार में आनन्द गर्ग सपुत्र जोहरी मल गर्ग (मकान नम्बर 77) को, गऊशाला मंडी पानीपत में रश्मि जैन पत्नी राकेश जैन (मकान नम्बर 18) को,न्यू फ्रैंडस कालोनी माडल टाउन में सतीश सपुत्र ईश्वर दत्त (मकान नम्बर 21) को व विनोद विज(मकान नम्बर 1 सी) को, माडल टाउन में साहिल कालड़ा (मकान नम्बर 705-आर) को व प्रेम चुघ (मकान नम्बर 468-आर) को और रमेश कुमार सपुत्र जसवंत सिंह (मकान नम्बर 472-आर) को,सुभाष कालोनी तहसील कैम्प में नफे सिंह(मकान नम्बर 156) को, काबूली बाग नजदीक बाबरी मस्जिद अखादे वाली गली में सतीश शर्मा सपुत्र जगदीश शर्मा के मकान को, मदर टरेसा भवन मुकेश तायल(मकान नम्बर 235 सैक्टर 12) को, हिमांशु नर्सरी में सुभाष लाल(मकान नम्बर 492) को, गांव बबैल में मनवरी सपुत्र जगफूल के मकान से प्रेम सपुत्र रामस्वरूप के मकान तक, गांव गांजबड़ में वेदपाल सपुत्र सतीश सिंह के मकान को, थर्मल कालोनी में विरेन्द्र गुप्ता (मकान नम्बर 15-डीएस टाईप 4 नजदीक एसबीआई बैंक) को,माडल टाउन में कमल गोयल(मकान नम्बर 292) को, सिद्वार्थ नगर में देवेन्द्र सपुत्र लेख राम शर्मा पीर वाली गली सैक्टर 6 के मकान को, हाउसिंग बोर्ड कालोनी में अनीता गुप्ता(मकान नम्बर 1808 , सैक्टर 13-17) को,सुखदेव नगर में राजबाला (मकान नम्बर 75 ) को,कृष्णपुरा नजदीक गुप्ता मैडिकल स्टोर सोमबीर अस्पताल में सतीश चन्द्र सपुत्र हरीश चन्द्र के मकान को, माडल टाउन में आरके शर्मा(मकान नम्बर 677 आर) को, एचएसवीपी में विनोद बंसल(मकान नम्बर 667 ए) को व पूर्वा पत्नी प्रवीण राठी (मकान नम्बर509, सैक्टर 12) को, माडल टाउन शांति नगर में हरदीप सपुत्र राजबीर (मकान नम्बर 230) को, यमुना इनक्लेव में राहुल कुमार (मकान नम्बर 225 सी ) को, कप्तान नगर वाटर वर्कस स्टेशन के पीछे  शलेब कुमार मितल (मकान नम्बर 44) को, मीणा शर्मा (मकान नम्बर 681, सैक्टर 6) को, विगत में कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। उक्त स्थानों से यह पाबंदी हटा ली गई है। अब इन स्थानों पर सभी कार्यों का परिचालन व संचालन शुरू करने की छूट रहेगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

iPhone 15 सीरीज के डिजाइन में दिखेंगे ये 6 बड़े बदलाव

Voice of Panipat

कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये समय पर करें दुकानें बंद, नहीं तो कटेंगे चालान

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, हर जिले में होगा साइबर क्राइम थाना

Voice of Panipat