वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य अपराध ब्यूरो ओपी सिंह के निर्देशन में हरियाणा पुलिस ने गुमशुदा बच्चों व व्यस्कों को ढूंढकर परिजनों तक पहुंचाने व बाल मजदूरी से बच्चों को मुक्त करा उनकी मुस्कान लौटाने के लिए 1 अप्रैल 2023 से राज्य भर में आपरेशन स्माइल अभियान चलाया गया है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में अभियान में तहत पानीपत पुलिस की मिसिंग सेल टीम ने सब्जी मंडी में भीख मांग रहे व बाल मजदूरी कर रहे 5 बच्चों को रेस्क्यू किया।
*आपरेशन स्माइल के तहत पानीपत पुलिस ने नंई सब्जी मंडी में भीख मांग रहे व बाल मजदूरी कर रहे 5 बच्चों को रेस्क्यू किया*
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने बताया कि मिसिंग सेल में तैनात एएसआई हरविंद्र अिभयान के तहत मंगलवार को टीम के साथ नई सब्जी मंडी में सर्च के लिए गए। इस दौरान वहा पर भीख मांग रहे एक बच्चे सहित चाय, छोले भटूरे व सब्जी की रेहड़ी पर बाल मजदूरी कर रहे 5 बच्चों को रेस्क्यू किया। बच्चों से उनके माता पिता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और उसके पश्चात परिजनों व बच्चों की बाल कल्याण समिति के समुख काउंसलिंग करवाई। काउंसलिग उपरांत बच्चों को परिजनों के हवाले करते हुए उन्हे स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। काउंसलिग के दौरान बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन पदमा रानी, मेंमबर डॉ मुकेश कुमार, अशोक कुमार व शिव सहाय शर्मा मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT