31.9 C
Panipat
August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHealthLatest News

हरियाणा में डॉक्टरों की भर्ती जल्द होगी शुरु!

वॉयस ऑफ पानीपत (जिया)-हरियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़ी डॉक्टरों की सीटों को भरने की तैयारी में है। अभी तक विभाग में कुल 777 डॉक्टरों के पद खाली हैं, और सरकार ने इनमें से 257 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री के पास वेटिंग लिस्ट भेज दी है,स्वास्थ्य विभाग ने काफी समय से खाली पड़े पदों को भरने की कोशिश की हैं, लेकिन अभी तक सभी सीटें नहीं भर पाईं हैं,इस बार मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद भर्ती में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी की जा सकेगी।

अभी वेटिंग लिस्ट से जुड़े 126 डॉक्टरों की ज्वाइनिंग नहीं हो पाई है कि विभाग ने वेटिंग लिस्ट से ही जुड़े 58 अन्य डॉक्टरों को दस्तावेजों की जांच के लिए उन्हे पंचकुला बुला लिया गया। प्रदेश में डॉक्टरों के खाली 777 पदों पर भर्ती के लिए रोहतक पीजीआई द्वारा परीक्षा ली गई थी। जिसका परिणाम स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया था, अब उनमें से ही शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया जा रहा है, ताकि इन्हें नियुक्ति पत्र देकर प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में बनी डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संकेत दिए हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है। इस कदम से आम लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा और स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत होंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब पुलिस थानों पर भी नज़र रखेगी थर्ड आई, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

Panipat:-फर्जी शपथ पत्र देकर हासिल किए थे 5 अंक, सिविल अस्पताल की महिला फार्मासिस्ट बर्खास्त

Voice of Panipat

फूड एंड सेफ्टी विभाग ने अचार की फैक्ट्री मे छापेमारी की,11 अचार के सैंपल लिए 

Voice of Panipat