वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के रानियां से निर्दलीय विधायक और नायब सिंह सैनी सरकार में उर्जा और जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने आज विधानसभा से इस्तीफा दे दिया.. उन्होंने इस्तीफा विधानसभा कार्यालय भेजा है.. हालांकि, अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है… रणजीत चौटाला ने रविवार 24 मार्च रात ही सिरसा में भाजपा जॉइन की थी.. इसके कुछ ही देर बाद उन्हें भाजपा हाईकमान ने हिसार लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया.. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस्तीफे का अध्ययन कर आगामी निर्णय होगा.. रणजीत चौटाला अपना इस्तीफा देने स्वंय नहीं आए, बल्कि उन्होंने किसी के हाथ त्याग पत्र भेजा है..
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हेमंत कुमार ने बताया कि दलबदल कानून का नियम है.. हमारे देश के संविधान की 10वीं अनुसूची, जिसमें दल बदल विरोधी प्रावधान है, के अनुसार सदन का कोई निर्वाचित सदस्य, जिसको विधानसभा में निर्दलीय सदस्य का दर्जा है, वह उस सदन का सदस्य होने के लिए अयोग्य होगा.. यदि वह ऐसे निर्वाचन के पश्चात किसी राजनीतिक दल में सम्मिलित हो जाता है.. दूसरे शब्दों में हर निर्दलीय के तौर पर निर्वाचित विधायक उसके कार्यकाल के दौरान कोई राजनीतिक पार्टी नहीं जॉइन कर सकता.. अगर, वह ऐसा करता है तो उसे सदन की सदस्यता से हाथ धोना पड़ेगा..
TEAM VOICE OF PANIPAT