25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में हर तरफ राम ही राम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- अयोध्या में आज 22 जनवरी को होने वाली भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरियाणा के लोगों में खास उत्साह है.. शहरों में जगह-जगह धार्मिक आयोजन किए जा रहे है.. बाजार के साथ घरों को भी लोगों ने सजाया रोशनी करने वाली झालरों से सजाया हुआ है.. श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को देखने के लिए 15 हजार जगह पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है.. वहीं रात होते ही पूरे हरियाणा के मंदिरों व घरों में दीयों को जलाया जाएगा और आतिशबाजी की जाएगी.. श्री राम लला के स्वागत के लिए राज्यभर में शोभायात्राएं व पदयात्राएं निकाली जा चुकी हैं.. सरकार की ओर से सभी सरकारी ऑफिसों में हाफ डे किया गया है.. स्कूलों में बच्चों के लिए सरकार की ओर से छुटि्टयों का ऐलान किया जा चुका है..

पानीपत में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई.. रात करीब सवा 8 बजे शोभायात्रा डेरा बाबा जोध सचियार पहुंची.. वहीं, इस दौरान CM मनोहर लाल भी शोभायात्रा में पहुंचे। जिनका प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया..

इस मौके पर CM मनोहर लाल ने कहा कि 1947 के बाद देश को दूसरी आजादी कल रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा स्थापना के रूप में मिलेगी.. कहा कि जब बच्चा पैदा होता है, तब बच्चे के कान में दादी-नानी धीरे से राम बोलती हैं.. ताकि बच्चा राम के पद चिह्नों पर चले.. मां-बाप राम जैसा बेटा चाहते..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में युवक ने किया सु* साइड, 9 माह पहले हुई थी शादी

Voice of Panipat

अब गाड़ियों पर लगाना होगा स्टीकर, ना लगाने पर लगेगा जुर्माना, परिवहन विभाग ने की ये प्लानिंग

Voice of Panipat

एस एम वैद्य ने इंडियनऑयल के निदेशक का संभाला कार्यभार

Voice of Panipat