12.1 C
Panipat
December 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryanaHaryana News

CLASS में अब बोर नहीं होंगे छात्र, कहानियों के जरिए Subject पढ़ाएंगे CBSE शिक्षक

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कहानी के जरिए किसी भी मुश्किल विषय के बहुत ही आसानी से समझाया जा सकता है। यही वजह है कि सीबीएसई ने शिक्षकों को कहानी सुनाने को पढ़ाई में इस्तेमाल करने की कला में पारंगत करने का निर्णय लिया है। योजना के अमलीजामा पहनाने के लिए सीबीएसई ने शिक्षकों के लिए नि:शुल्क पाठ्यक्रम शुरू किया है। सीबीएसई की ओर से विभिन्न भाषाओं में आयोजित वेबिनार के जरिए शिक्षकों के कहानी सुनाने की कला में पारंगत किया जाएगा।

सीबीएसई अधिकारियों का मानना है कि कहानियां विद्यार्थियों की समझ को विकसित करने में कारगर भूमिका अदा करती है। कहानी सूनने से जहां कल्पना शक्ति बढ़ती हैं, वहीं इससे रचनात्मकता का भी विकास होता है। कहानी के जरिए किसी भी मुश्किल विषय को उदाहरणों के जरिए आसानी से समझाया जा सकता है। प्राचीन काल में गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के रिषी मुनियों द्वारा कहानियां सुनाकर ही विभिन्न कलाओं में पारंगत किया जाता था। जिनका असर उन पर लंबे समय तक देखा जा सकता था। शिक्षाप्रद कहानियों के जरिए विद्यार्थियों के नई दिशा प्रदान की जा सकती है।

सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक शिक्षकों के गूगल क्लासरूम के जरिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा सीबीएसई के यू-ट्यूब चैनल पर वेबिनार का प्रसारण भी किया जाएगा। वेबिनार के दौरान शिक्षकों के नई कहानी कहने के तरीकें के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कहानी सुनाने की तकनीक में पारंगत होने के बाद शिक्षक क्लास रूम में विद्यर्थियों को पढ़ाने में इसका उपयोग कर सकेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 लाख की ठगी हुई पानीपत के युवक के साथ

Voice of Panipat

लोकसभा में होगी 181 महिला सांसदों की संख्या, महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद क्या-क्या बदल जाएगा?

Voice of Panipat

पानीपत में पकड़ा झोलाछाप डॉक्टर, बिना डिग्री के घर में चला रहा था अस्पताल

Voice of Panipat