वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-वन ने गुप्त सूचना के आधार पर युवक को काबू किया है। प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया सोमवार को गश्त के दौरान सीआईए-वन पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली शाहपुर मे बंद पड़े मुर्गी फार्म मे नकली शराब तैयार करने के मामले मे फरार चल रहा आरोपित राकेश निवासी चटिया सोनीपत बाबरपुर के पास घूम रहा है । पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपित राकेश पुत्र ईश्वर निवासी चटिया सोनीपत को काबू किया । इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया शाहपुर मे बंद पड़े मुर्गी फार्म पर नकली शराब तैयार करने की वारदात के संबंध मे दर्ज थाना इसराना के मुकदमे मे फरार आरोपित राकेश की सूचना देने बारे गत दिनो पुलिस की तरफ से 5 हजार रुपये का इनाम रखा गया था । सीआईए-टू पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले मे 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार आरोपित राकेश को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
3 फरवरी को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक्साइज विभाग के अधिकारियों को साथ ले थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत गांव शाहपुर मे बंद पड़े एक मुर्गी फार्म पर दबिश देते हुए नकली शराब तैयार करने की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए नकली शराब तैयार करते हुए दो युवको को काबू किया गया था । पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा मे तैयार नकली देशी शराब की 48 पेटी, 200 लीटर तैयार शराब, बोतल सील करने की मशीन, एल्कोमीटर, पैमाना, खाली प्लास्टिक बोतल, खाली ढक्कन, 2 खाली टंकी, 3 खाली ड्रम, 1 जनरेटर,1 टुल्लू पंप, आर ओ, होलोग्राम, लेबल व 1 केन केमिकल बरामद किया गया था ।
मौके पर पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूपेंद्र पुत्र रणसिह निवासी नाला कांधला शामली व साहिल पुत्र अरशद निवासी तीतरो सहारनपुर यूपी के रुप मे हुई थी। आरोपियों के खिलाफ थाना इसराना मे धोखा धड़ी की विभिन्न धाराओं सहित एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित भूपेन्द्र व साहिल से पूछताछ करने पर आरोपियों ने नकली शराब तैयार करने में लिप्त अपने साथियों बारे खुलासा किया था। रिमांड अवधि पूरी होने पर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया था। मामले मे अभी तक कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
TEAM VOICE OF PANIPAT