वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सरकार स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है। दरअसल हरियाणा में तीसरी लहर में कोरोना अभी तक ज्यादा घातक साबित नहीं हुआ है। प्रदेश सरकार स्कूलों को एक तिहाई क्षमता के साथ खोलने पर विचार कर रही है। हालांकि 26 जनवरी तक तमाम स्कूल बंद रहेंगे और उसके बाद ही हालात की समीक्षा कर स्कूल खोलने पर कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
हरियाणाा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि स्कूलों को खोलने को लेकर प्रदेश सरकार जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेगी। राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने पर स्कूली बच्चों को 33 प्रतिशत रोटेशन के साथ स्कूलों में बुलाया जा सकता है। इससे बच्चों की पढ़ाई – लिखाई सुचारू हो सकेगी। स्कूलों को खोलने तक आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में टीकाकरण का कार्य भी जोरों पर चल रहा है। कोरोना से बचाव का सुरक्षा चक्र पहनने में किशोर पूरे उत्साह दिखा रहे हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT