वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को बेहतर बनाना चाहते है तो PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) स्कीम एक बेहतरीन विचार हो सकता है, ये स्कीम न केवल सुरक्षित है बल्कि इसमें सरकार द्वारा गारेंटेड ब्याज और टेक्स की छुट भी मिल रही है। इस स्कीम में अभी 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है आप अपने बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट खोलकर उसके लिए आसानी से लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं…लेकिन इसमें कुछ खास नियमों का ध्यान रखना है।
आपको बता दे की कोई भी व्यक्ति किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम पर यह अकाउंट खोल सकता है…इसके अलावा नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा भी ये खाता खोला जा सकता है।

अब नियमों की बात करते है-
1.एक व्यक्ति अपने नाम पर केवल एक ही PPF अकाउंट खुलवा सकता है… हालांकि व्यक्ति अपने PPF अकाउंट के अलावा नाबालिग बच्चे के नाम पर एक अन्य PPF खाता खुलवा सकता है…इसमें ये ध्यान देने वाली बात है कि एक अभिभावक एक ही बच्चे के नाम पर PPF खाता खोल सकता है…..नियमों के अनुसार, अगर किसी के दो बच्चे हैं तो एक नाबालिग बच्चे का PPF अकाउंट मां और दूसरे का पिता खुलवा सकता है…माता-पिता दोनों एक ही बच्चे के नाम पर माइनर PPF अकाउंट नहीं खुलवा सकते।
2. आपको बता दे की नाबालिग के PPF अकाउंट के लिए भी एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए की डिपॉजिट लिमिट लागू है..लेकिन अगर मां-पिता का खुद का PPF अकाउंट भी है तो उनके खुद के अकाउंट और नाबालिग के PPF अकाउंट दोनों को मिलाकर अधिकतम डिपॉजिट लिमिट 1.5 लाख रुपए सालाना ही रहेगी।
3.नाबालिग बच्चे के 18 साल का हो जाने के बाद अकाउंट का स्टेटस माइनर से मेजर करने के लिए ऐप्लिकेशन देनी होगी…जिसके बाद बालिग हो चुका बच्चा अपना अकाउंट खुद से हैंडल कर सकता है। विशेष मामलों में अकाउंट के 5 साल पूरे होने के बाद इसे बंद कराया जा सकता है….जैसे कि बच्चे की उच्च शिक्षा या किसी बीमारी के इलाज आदि के लिए पैसों की जरूरत होने पर।
4.PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है। आप चाहे तो मैच्योरिटी के बाद पूरा पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि अगर आपको पैसे की जरूरत नहीं है तो इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
TEAM VOICE OF PANIPAT