वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत पुलिस मे तैनात पुलिसकर्मियों को नव वर्ष पर पदोन्नति का तोहफा मिला है…इस पर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पदोन्नति पाने वाले जवानो के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए शुभकामनाएं दी…पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पदोन्नति पाने वाले मुख्य सिपाही राजीव कुमार, मुख्य सिपाही धर्मेंद्र, मुख्य सिपाही बलिन्द्र, मुख्य सिपाही सुशील कुमार, मुख्य सिपाही राजेश कुमार व मुख्य सिपाही राम प्रसाद के कंधों पर स्टार लगा सभी को एएसआई पदोन्नत करते हुए बधाई दी साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने इस अवसर पर नव पदोन्नत सभी एएसआई का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मियों ने विभाग में अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया है। पदोन्नत होने पर अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेवारी और अधिक बढ़ गई हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपनी जिम्मेवारीयों को उचित प्रकार से निभाएगें और हर प्रकार की कसौटी पर खरा उतरेगें। इस अवसर पर सुरक्षा शाखा इंचार्ज एएसआई प्रमोद भी मौजूद रहें।
TEAM VOICE OF PANIPAT