15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana News

बुलेट पर जा रहे 2 युवकों को रोकना पुलिस कर्मियों को पड़ा महंगा, पढिए खबर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के रोहतक शहर का है जहां बीती  शाम बुलेट पर बिना हेलमेट लगाए ‌जा रहे दो युवकों को रोकना दो पुलिस वालों को महंगा पड़ गया। दोनों हेड कॉन्स्टेबलों को बुलेट सवार टक्कर मारते हुए 20 से 30 फुट तक घसीटकर ले गए। इसके बाद बुलेट को तेजी से भगाते हुए फरार हो गए। बुलेट की टक्कर के बाद रोड पर गिरने की वजह से पुलिसकर्मियों को काफी चोटें आई हैं। अब आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार हेड कॉन्सटेबल अनिल ने थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि बीती शाम वह और हेड कांस्टेबल शमशेर पुलिस बजरंग भवन रेलवे फाटक के पास तैनात थे। पुलिस वाहन पर ईएसआई रोहताश मौजूद थे और दोनों हेड कॉन्स्टेबल एक गली के किनारे खड़े थे। इस बीच अशोका मोड़ की ओर से एक बुलेट आई, जिस पर सवार दो युवक बिहना हेलमेट लगाए थे। ईएसआई रोहताश ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वह तेजी से भागे। यह देखकर गली के किनारे खड़े दोनों हेड कॉन्सटेबलों ने बुलेट सवारों को पकड़ने की कोशिश की तो बुलेट सवारों ने शमशेर को सीधी टक्कर मार दी। शमशेर के कपड़े बुलेट में फंस गए और वह 20 से 30 फुट तक बुलेट के साथ ही घसीटता चला गया।

हेड कॉन्स्टेबल अनिल ने बताया कि जब बुलेट सवारों ने हेड कॉन्स्टेबल शमशेर सिंह को बुलेट के साथ घसीट लिया तो उन्होंने बुलेट सवारों को पकड़ने की कोशिश की। इस पर बुलेट सवारों ने उन्हें भी टक्कर मारकर दूर फेंक दिया। इससे उनके सिर व पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं वारदात में शमशेर सिंह को भी काफी चोटें आई हैं। वारदात के बाद भाग रहे बुलेट सवारों को पुलिस वाहन से पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। पुलिस ने बुलेट का नंबर नोट कर लिया है। इसके आधार पर बुलेट सवारों की तलाश की जा रही है। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गांव के विकास में प्रशासन देगा पूरा सहयोग उपायुक्त

Voice of Panipat

30 सितंबर तक निपटा लें ये काम, नहीं तो रद्द हो सकता है आपका PAN कार्ड

Voice of Panipat

BIKE चोरी करने वाला आरोपी काबू, चोरी की BIKE भी बरामद

Voice of Panipat