25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

पुलिस ने बाइक सवार नशा तस्कर को 200 ग्राम चरस सहित किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया बुधवार को गश्त के दौरान एंटी नारकोटिक्स सैल पुलिस की एक टीम नारा अड्डे पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एच.एफ डिलक्स बाइक सवार एक युवक सफिदों से गांव नारा की तरफ आएगा युवक के पास नशीला पदार्थ होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुंरत सफीदो रोड गांव नारा के नजदीक गणेश ढाबे के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन चालकों पर नजर रखनी शुरू कर दी।

वहीं कुछ देर पश्चात एक संदिग्ध किस्म का युवक एच.एफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर सफिदो की तरफ से आया। पुलिस टीम ने युवक को नाके पर रोक प्रारंम्भिक पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान बिजेंद्र उर्फ विजय पुत्र रतन सिंह निवासी रामराय जीन्द के रूप में बताई। शक के आधार पर पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रैट की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो पेंट की जेब से चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ का वजन करने पर 200 ग्राम पाया गया।

एएसआई अनिल ने बताया बरामद चरस (मादक पदार्थ) को कब्जे में लेकर पुलिस ने  आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना मतलोडा में मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित से खुलासा हुआ की वह चरस (मादक पदार्थ) को तस्करी करने के लिए हिमाचल प्रदेश से खरीद कर लाया था। बुधवार को वह नारा व आस पास के क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए आया था। गहनता से पुछताछ करने व नशा तस्करी की वारदात में संलिप्त आरोपितों के ठिकानों का पता लगाने के लिए गिरफ्तार आरोपित बिजेंद्र उर्फ विजय को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

त्योहारी सीजन से पहले RBI का तोहफा, नहीं बढ़ेगी लोन की किस्त, जानें अब कितना है रेपो रेट

Voice of Panipat

स्‍कूलों को जल्‍द खोलने की तैयारी में सरकार, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

Voice of Panipat

PANIPAT:- कनाडा भेजने के नाम पर 34 लाख रूपए की ठगी करने के आरोपी को पानीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat