24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत:- पुलिस ने चोरी की BIKE सहित 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना चांदनी बाग पुलिस ने ट्रक युनियन के नजदीक नाला पुलिया पर एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अरूण निवासी पतरघाट सहरसा बिहार हाल किरायेदार बरसत करनाल के रूप में हुई।थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी अरूण ने बताया उसको बाइक चलाने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए उसने बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी अरूण को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर संदीप ने बताया थाना चांदनी बाग पुलिस टीम को रविवार शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सेक्टर 11/12 की और से नाला पटरी से होते हुए सेक्टर-25 ट्रक युनियन की तरफ आ रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए ट्रक युनियन के नजदीक नाला पुलिया पर नाकाबंदी कर संदिग्ध बाइक सवार युवक पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद सामने से एक युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक को नाके पर रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अरूण पुत्र जगदीश निवासी पतरघाट सहरसा बिहार हाल किरायेदार बरसत करनाल के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 10 जून को सनौली रोड पर आदर्श कॉलोनी में घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में सन्नी पुत्र सुंदरलाल निवासी आदर्श कॉलोनी सनौली रोड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपित काबू

Voice of Panipat

HARYANA विधानसभा 45 दिन में होगी पेपर लेस, ऑनलाइन होगी बजट सत्र की कार्यवाही

Voice of Panipat

गणतंत्र दिवस पर इस बार HARYANA के साथ दिखेगी पंजाब और चंडीगढ़ की झांकी

Voice of Panipat