वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- चंड़ीगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां की जा रही है… यह रैली सेक्टर 34 रैली ग्राउंड में आयोजित की जाएगी.. अभी तक इसके लिए समय फिक्स नहीं किया गया है.. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल तक इसका शेड्यूल फिक्स कर लिया जाएगा.. प्रधानमंत्री कार्यालय की सुरक्षा टीम ने भी रैली ग्राउंड का दौरा किया है..

चंडीगढ़ की सीमाएं हरियाणा, हिमाचल और पंजाब के साथ लगती है.. ऐसे में प्रधानमंत्री की रैली में इन तीनों प्रदेशों के नेता भी मौजूद रहेंगे.. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के उपस्थित रहने की सूचना भी आ रही है.. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस रैली में तीनों प्रदेशों से भीड़ जुटाना के लिए भाजपा काम कर रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT