वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत जिले में जीटी रोड स्थित पानीपत-करनाल टोल प्लाजा पर आज बड़ी संख्या में एकजुट होकर स्थानीय लोग प्रदर्शन करेंगे। टोल के आस-पास आने वाले करीब 8 गांवों के लोग टोल फ्री करवाने की मांग को लेकर ये सभी एकजुट होंगे। सुबह 11 बजे लोग पहले टोल प्लाजा पर इकट्ठा होंगे। इसके बाद यहां प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने के बाद लघु सचिवालय पहुंचेंगे। लघु सचिवालय में डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे।
जानकारी के मुताबिक गांव निजामपुर, बाबरपुर मंडी, बाबरपुर गांव, शिमला मुलाना, बड़ौली, गांजबढ़, कचरौली, रजापुर के सरपंचों का कहना है कि वे सुबह अपने-अपने गांवों से बड़ी संख्या में लोगों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे। सरपंचों का कहना है कि ये सभी गांव एल एंड टी टोल प्लाजा नजदीक सेक्टर 18 पानीपत के आस-पास के लगते हुए हैं।
वहीं लोगों का कहना है कि करनाल स्थित बसताड़ा टोल पर आस-पास के कई गांवों के लोगों के लिए वहां का टोल फ्री है। वहां के लोग कितनी भी बार टोल प्लाजा से निकले, उनका टोल नहीं लगता है। मगर पानीपत वासियों को पानीपत का टोल देना पड़ता है। लोगों की मांग है कि बसताड़ा टोल प्लाजा की तर्ज पर पानीपत का भी टोल फ्री किया जाए। लोगों का कहना है कि वह अपने-अपने ग्रामीणों क्षेत्रों से नौकरी, घरेलू सामान अथवा सरकारी कामकाज के लिए टोल प्लाजा से दिनभर में न जाने कितनी बार गुजरते हैं। हर बार उन्हें अनावश्यक टोल देना पड़ता है।
TEAM VOICE OF PANIPAT