वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना मतलौडा पुलिस ने कवि रोड पर ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को मतलौडा में 100 नंबर चौक से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अनुप व रवि निवासी बला करनाल के रूप में हुई। थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक मतलौडा में 100 नंबर चौक के नजदीक एलसीडी बेचने की फिराक में घूम रहे है। एलसीडी चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान अनुप पुत्र ओमप्रकाश व रवि पुत्र सुरेश निवासी बल्ला करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने बीते वर्ष 29 दिसम्बर की रात मतलौडा में कवि रोड पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना मतलौडा में राहुल पुत्र कृष्ण गोपाल वर्मा निवासी पुरानी सब्जी मंडी मतलौडा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
थाना मतलौडा पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया था कि उसने मतलौडा में कवि रोड पर वर्मा ज्वेलर्स के नाम से सुनार की दुकान की हुई है। 29 दिसम्बर की देर शाम वह दुकान को बंद कर पीछे बने कमरे में रखी मेज की दराज में चाबी रखकर घर चला गया था। 30 दिसम्बर की सुबह आकर देखा शटर के ताले खुले हुए थे। सामान चैक करने पर एक एलसीडी, 4 जोड़ी चांदी के छलकड़े, 6 जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के सिक्के, सोने के कोके, तीली, बाली व टॉपस नही मिले। अज्ञात चोर रात के समय उक्त सामान चोरी कर ले गये। शिकायत पर थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए दोनों आरेापियों ने मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा सामान में से एक एलसीडी, सोने के एक जोड़ी टॉपस, चांदी के 2 छलकड़े, 6 पायल, 4 सिक्के, 100 ग्राम चांदी व 5 आर्टिफिशियल कड़े बरामद कर दोनों आरोपियों को शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से बचे जैवरात बरामद करने का प्रयास करेंगी।
इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी व बाइक चोरी की वारदातों के जीन्द में एक व करनाल में 4 अभियोग दर्ज है। आरोपी अनुप करीब 5 महीने पहले व आरोपी रवि एक महीना पहले करनाल जेल से बेल पर बाहर आया था।
TEAM VOICE OF PANIPAT