वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सनौली रोड पर मार्बल मार्केट में भरे गंदे पानी और गहरे गड्ढ़ो से परेशान क्षेत्रीय दुकानदार और स्थानीय निवासी बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर रहे हैं। ये लोग जिला प्रशासन व नगर निगम के प्रयासो से असंतुष्ट व नाखुश हैं। दुकानदारों का आरोप है कि अधिकारी व नेता सिर्फ उन्हें बरगलाने का काम कर रहे हैं। जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है।
वहीं, नगर निगम कमिश्नर आरके सिंह का कहना है कि सनौली रोड की देखरेख, मरम्मत व सफाई की पूरी तरह से जिम्मेदारी एनएचएआई की है। फिर भी जनता की परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने अब 3 जेसीबी लगा दी है। गंदे पानी को खत्म करने के लिए 3 जेसीबी व 20 से ज्यादा कर्मचारी लगाए हुए हैं। अब जल्दी ही समाधान हो जाएगा। दुकानदारो से आग्रह है कि वे हमारा सहयोग करें। साथ में एनएचएआई को भी यह संदेश पहुंचाया जाए कि सड़क को पूरी तरह से ठीक किया जाए।
TEAM VOICE OF PANIPAT