वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के फरीदाबाद में भूकंप आया.. यहां एक घटे के अंदर में 2 बार भूकंप के झटके महसूस हुए… जिसके बाद लोग अपने- अपने घरों से बाहर आ गए.. नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर (NCS) के अनुसार इसका केंद्र फरीदाबाद में ही जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में रहा..पहली बार भूकंप सुबह 10:54 बजे और दूसरी बार 11:43 बजे आया। रिक्टर स्केल पर दोनों बार भूकंप की तीव्रता 2.4 रही..

भूकंप से बचने के लिए क्या करें?
घरों में भूकंप से बचने के लिए भूकंप रोधी पदार्थ से मकान बनाने चाहिए.. 2-3 मंजिल से ज्यादा ऊंचा मकान भी नहीं बनाना चाहिए.. इसके अलावा मकान बनाने से पहले मिट्टी की जांच के अलावा अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए..
*क्या है हरियाणा में बार- बार भूकंप का कारण*
उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है.. जिसमें अनगिनत दरारें होने की वजह से इसमें गतिविधियां चल रही हैं.. इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है.. जिससे भूकंप के झटके महसूस होते है..
TEAM VOICE OF PANIPAT