17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

साइबर अपराध का शिकार हो रहे है लोग,पानीपत पुलिस ने किया जागरूक और कहा ऐसे बचे ठगी से

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा वीरवार को राहगीरी कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक स्थानों पर व स्कूल में विद्यार्थियों व आमजन को साइबर क्राइम व साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारें में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। जागरूक्ता साइबर अपराध से बचने का बेहतर उपाय। जिला में साइबर क्राइम जागरूक्ता अभियान के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश गौतम ने बताया कि आज के समय में साइबर अपराध चरम पर है। तकनीक के इस युग में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढ़ावा मिला है उतनी ही तेजी से ठगी के नए-नए तरिके सामने आ रहे हैं।

जागरूकता, सतर्कता ही साइबर क्राइम से बचा सकती है
उन्होंने कहा कि जागरूकता, सतर्कता की हमें साइबर क्राइम से बचा सकती है। किसी भी अज्ञात नंबर से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोन कॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलोभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करे। साइबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग।

*साइबर क्राइम होने पर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाए*
उन्होंने बताया कि साइबर राहगीरी का मुख्य उद्देशय आमजन को साइबर अपराध व उनसे बचने के तरीकों बारे जानकारी देकर जागरुक करना है। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज करवाये। इसके अलावा साइबर अपराध थाना या नजदीक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जितनी जल्दी हो सके शिकायत दर्ज करवाये ताकि समय रहते साइबर फ्रॉड करने वाले अकाउंट को ब्लॉक करवाया जा सके।

*पुलिस टीमों द्वारा निम्न स्थानों पर जागरूक किया गया*
भावना चौक, नूरवाला चौक, मितल मैगा मॉल, काबड़ी फाटक, रेलवे रोड के सामने फ्लाई ओवर पुल के निचे, रिफाइनरी टाउनशिप, टोल प्लाजा, सनौली व बापौली में बस स्टेंड पर,  मतलौडा बस स्टेंड चौक पर आमजन को जागरूक करने के साथ ही आर्य पीजी कॉलेज, डॉ.एमकेके स्कूल, दयाल सिंह स्कूल, आर्य बाल भारती स्कूल, डीपीएस स्कूल समालखा व गीता युनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी देकर जागरूक किया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- इस महीने स्कूलों मे होगी 8 दिन की छुट्टी, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

Voice of Panipat

अब सरकारी कर्मचारियों को पहननी होगी स्मार्ट वॉच, CM मनोहर लाल ने की घोषणा

Voice of Panipat

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, दंपत्ति घायल, पढिए पूरा मामल.

Voice of Panipat