April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ATM से पैसे निकालते समय इस बात का रखे विशेष ध्यान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- वैसे तो देश डीजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहा है.. पर फिर भी हमें कई बार कैस की जरुरत पड़ जाती है.. ऐसे में ATM CARD या Debit card  के जरिये हम आसानी से कैश विड्रॉ कर सकते हैं.. कैश विड्रॉ करने के लिए हमें अब बैंक जाने की जरूरत नहीं है.. हालांकि, एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.. वर्तमान में ATM CARD के मामलो में तेजी देखने को मिली है.. ऐसे में एक छोटी सी गलती की वजह से हमारे साथ भी फ्रॉड हो सकता है.. चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि आपको एटीएम का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए..

*इन बातों का रखे ध्यान*

  • आप जब भी ATM मशीन से कैश विड्रॉ करते है तो उससे पहले आपको आसपास की जगह को स्कैन कर लेना चाहिए। दरअसल, कई बार ठग कई क्लोनिंग डिवाइस लगा देते हैं और एटीएम कार्ड स्कैन कर देते हैं..
  • काईड स्वाइप करने से पहले आपको पीओएस मशीन (POS machine) को चेक करना चाहिए। आप यह जरूर चेक करें कि मशीन कौन-से बैंक का है।
  • एटीएम पिन भरते समय एक बार आप एटीएम कीबोर्ड चेक करें। कई बार कीबोर्ड के पास हिडन कैमरा या चिप लगा होता है।
  • जब भी एटीएम पिन दर्ज करते हैं तो उसे कैमरे की नजर से बचाकर ही भरें। दरअसल, हैकर्स कैमरे को हैक करके आपके एटीएम पिन को देख सकते हैं..
  • आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि आप मैग्नेटिक कार्ड की जगह पर ईएमवी चिप का इस्तेमाल करें। दरअसल, ईएमवी कार्ड्स में माइक्रोचिप्स होती है। अगर कभी एटीएम कार्ड स्कैन या क्लोन होता जाता है तो एन्क्रिप्टेड सूचना ही मिलेगी..
  • शॉपिंग मॉल में आप जब भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ओटीपी के जरिये ही ट्रांजेक्शन करना चाहिए।
  • हमेशा एटीएम कार्ड से विड्रॉ की एक लिमिट तय करें। ऐसे में क्लोनिंग या फ्रॉड होने पर कुछ वित्तीय नुकसान ही होगा।
  • आपको कभी भी डेबिट या क्रएड़िट कार्ड को शॉपिंग, रिचार्ज या दूसरे वॉलेट नहीं करना चाहिए।

*फ्रॉड हो जाने के पर क्या करें*

अगर ATM का इस्तेमाल करते समय बैंक या मशीन से ट्रांजेक्शन सफल शो हो रहा है पर कैस नही निकलता है तो आपको तुरंत बैंक को कॉल करना चाहिए.. कोई तकनीकी दिक्कत में बैंक 24 से 48 घंटे में पैसा वापस अकाउंट में आ जाएंगे.. अगर गलति से आपके साथ फ्रॉड हो जाता है तब आपको जल्द से जल्द पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रिटायर्ड अधिकारी की हत्या के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, पढिये क्या है पूरा मामला.

Voice of Panipat

ED की रेड, आढ़ती की दुकान में चल रही चैकिंग

Voice of Panipat

पानीपत में ट्रेक्टर ट्राली चोर गिरफ्तार

Voice of Panipat