वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई की मंगेतर परी बिश्नोई जल्द ही हरियाणा कैडर में शामिल हो सकती हैं.. परी बिश्नोई 2020 बैच की सिक्किम कैडर की आईएएस अधिकारी है, हाल ही में उन्होंने केंद्र सरकार में कैडर बदलने का आग्रह किया था.. हरियाणा सरकार की तरफ से परी बिश्नोई के आवेदन को NOC भी दे दी गई है.. UPSC एग्जाम में उनका देश में 30वां स्थान आया था.. परी बिश्नोई ने केंद्र सरकार में आवेदन किया था कि वह अपने पेरेंट्स की देखभाल करना चाहती हैं.. इसलिए उन्हें सिक्किम कैडर से हरियाणा कैडर में बदल दिया जाए.. केंद्र सरकार ने हरियाणा सरकार इसके लिए एनओसी मांगी थी..
परी बिश्नोई ने कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास की..अपना IAS बनने का सपना पूरा किया.. एक सामान्य परिवार से आने वाली परी बिश्नोई वर्तमान में सिक्किम की राजधानी गंगटोक में SDM के पद पर कार्यरत हैं.. परी बिश्नोई की NOC को मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद अब इसे केंद्र को भेज दिया जाएगा, जिसके बाद उनका सिक्किम कैडर बदलकर हरियाणा हो जाएगा..
हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल के पोते और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई की 1 मई को परी बिश्नोई के साथ सगाई हुई थी.. इससे पहले भव्य की सगाई साउथ की एक अभिनेत्री के साथ हुई थी, जो 2021 में टूट गई थी..इसके बाद भव्य बिश्नोई ने आदमपुर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बन गए..
जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की परी बिश्नोई का जन्म राजस्थान के बीकानेर जिले में हुआ.. जिले के काकड़ा गांव में जन्मीं परी बिश्नोई का फोकस शुरू से ही एजुकेशन पर रहा।..परी की मां सुशीला विश्नोई वर्तमान में जीआरपी में एक पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं.. वहीं उनके पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील हैं..परी बिश्नोई के दादा गोपीराम बिश्नोई चार बार गांव के सरपंच रह चुके हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT