31 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT की बेटी शिवानी बनी SDM, मां आंगनबाड़ी वर्कर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (Haryana Public Service Commission) ने देर रात रिजल्ट की घोषणा की गई.. जिसमें जिसमें पानीपत के भोडवाल माजरी गांव की शिवानी पांचाल ने BCA कैटेगरी में प्रथम स्थान लाकर गांव ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है.. इस रिजल्ट के आने के बाद शिवानी को  SDM के पद पर नियुक्त किया गया है.. बता दें कि हरियाणा सिविल सर्विसेज के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा तीन सीट दी गई है.. प्रथम स्थान पर बीसीए कैटेगरी शिवानी रही है.. एक पद जनरल कैटेगरी के लिए दिया गया था और एक पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए था..

*पिता के मौत के बाद चाचा ने पढ़ाया*

शिवानी के चाचा का कहा रिजल्ट के आने के बाद शिवानी और परिवार के बीच खुशियां छा गई.. इसके बाद पड़ोसियों ने भी उन्हें बधाइयां दी। इसके साथ ही फोन पर भी कई लोगों उन्हें बधाइयां दी.. चाचा ने बताया कि शिवानी के पिता दिलबाग सिंह की 2005 में मौत हो गई थी.. उसके बाद माता सविता और संयुक्त परिवार ने शिवानी को पढ़ाया.. शिवानी ने 12वीं समालखा से ही पास की.. उसके बाद बी-टेक सिविल इंजीनियरिंग NIT कुरुक्षेत्र से पास की.. इसके बाद शिवानी की बावल स्थित JSW कंपनी में इंजीनियर पोस्ट पर नौकरी पर लग गई, लेकिन शिवानी का सपना कुछ और ही था.. शिवानी ने फिर पढ़ने का मन बनाया और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा दी..

 *मां आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता*

शिवानी का एक भाई वंश है जो कि अभी नेट की परीक्षा की तैयारी कर रहा है.. शिवानी की मां गांव में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता है.. चाचा दिनेश और नरेश ने दोनों ने शिवानी की पढ़ाई पर ध्यान दिया.. शिवानी ने बताया कि पिता के बाद दोनों चाचा और मां ने उसके लिए संघर्ष किया.. आज उस संघर्ष की बदौलत वह इस मुकाम पर है.. अभी उसका सपना UPSC की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ज्यादा देर तक लैपटॉप पर काम करना बना सकता है ट्रिगर फिंगर का शिकार, जानें कैसे करें इससे बचाव

Voice of Panipat

HARYANA में  CET पास अभ्यर्थियों का होगा वेरिफिकेशन, PPP अथॉरिटी को लेटर

Voice of Panipat

PANIPAT:- शार्टकट तरीके से कमाना चाहता था पैसे, डीजे के दुकान में कर ली चोरी , अब गिरफ्तार

Voice of Panipat