April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत: करंट लगने से हुई युवक की मौत, इंग्लैंड जाने की कर था युवक तैयारी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में होली की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, रंग-पानी से होली खेलने के बाद शाम के समय पशुओं के लिए चारा काटने के लिए युवक ने बिजली चलित चारा मशीन को चलाया। जैसे ही उसने मशीन को हाथ लगाया, उसे एक दम करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया। परिजन तुरंत उसे सिविल अस्पताल ले पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस आज कागाजी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।

जानकारी देते हुए महाबीर सिंह ने बताया कि वह मतलौडा का रहने वाला है। उसका भतीजा अमन पुत्र सतबीर विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। उसने गुरुवार को इंग्लैंड जाने के लिए फीस भी जमा करवा दी थी। वह तीन बहनों से छोटा और एक भाई से बड़ा था। शुक्रवार को सुबह से शाम तक उसने परिजनों व पड़ोसियों के साथ बहुत ही अच्छे से होली खेली। पानी से गीला था। शाम को पशुओं के लिए चारा काटने के लिए घर पर रखी बिजली चलित चारा मशीन को चलाया और उसकी करंट लगने से मौत हो गई।

Related posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चित्र साधना को दिए 1 करोड़

Voice of Panipat

हरियाणा के स्कूलों का बदला समय, पढ़िए नया टाइम टेबल

Voice of Panipat

ब्रांडेड कपड़े व जूते पहनने का शौक पूरा करने के लिए युवक का किया अपहरण, ऐसे हुआ गिरफ्तार

Voice of Panipat