वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने गुरूवार को जिला सचिवालय सभागार में पीडि़त महिलाओं की समस्याओं को लेकर दोनों पक्षों के साथ मामलों की सुनवाई की व समाधान का प्रयास किया। कई मामलों में दूसरे पक्षों की गैर हाजिरी के कारण मामलों को पैंडिंग रखा गया। आयोग के समक्ष जिले की 9 महिलाओं के मामले सामने आए जिनमें कुछ परिवारिक स्तर के थे। इनमें 4 की मौके पर सुनवाई कर डिस्पोज किया गया व 1 के खिलाफ मामले अनुसार एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए व शेष बचे 4 को आयोग के विचारधीन के लिए छोड़ दिया गया।
महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की गई है। जिनका वर्तमान में महिलाओं को बड़े स्तर पर लाभ मिल रहा है। महिला सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। महिलाओं की हिफाजत को लेकर महिला थानों का निर्माण किया गया है। जिनमें महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई की जाती है व समाधान का प्रयास किया जाता है। सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जारी किए गए है। जिनके जरिये भी महिलाओं की समस्याओं पर अमल होता है।
महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने कहा कि वे प्रदेश भर में आयोग में मिलने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर जिले भर में महिलाएं की समस्याएं सुनती है व उनके समाधान का हर संभव प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि आयोग का उददेश्य महिलाओं को न्याय दिलाना व एक परिवार को जोडऩा मुख्य उददेश्य है। वे इस कार्य में पूरी रूचि लेती है व महिलाओं के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले है। उन्होंने पीडि़त महिलाओं की सुनवाई करते हुए कहा कि वे मेल मिलाप रखें व परिवार में ऐसा माहोल पैदा करें कि बाहर जाने की नौबत ही न आएं। उन्होंने महिलाओं को अपनी दैनिक दिनचर्या में हमेेशा खुश रहने व मिल जुलकर रहने का अनुरोध किया। इस मौके पर जिला प्रोटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता, डीएसपी जसवंत सिंह, एडवोकेट मुनीष शर्मा, एसएचओ सुरेश, एसएचओ महिला थाना रेखा व विभिन्न महिलाओं के अभिभावक मौजूद रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT