वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने उझा रोड पर डीजे की दुकान में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को सनौली रोड पर बबैल नाका के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जोनी व संदीप निवासी घरौंडा करनाल के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एम्पलीफायर व स्पीकर लेकर बबैल नाका के पास बेचने की फिराक में घूम रहे है। सामान चोरी का होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान जोनी पुत्र रामनिवास व संदीप पुत्र इश्वर निवासी घरौंडा करनाल के रूप में हुई।
सामान बारे पूछताछ करने पर दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने 9 मई की रात उझा रोड पर स्थित डीजे की एक दुकान में रोशनदान के रास्ते घूसकर उक्त सामान चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अजय पुत्र इश्वर निवासी साई कॉलोनी की शिकातय पर अभियोग दर्ज है। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में डीजे की दुकान में चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 2 एम्पलीफायर, 2 बेस स्पीकर व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT