27.4 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT:- घरो से मोबाइल व नगदी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-3 पुलिस टीम ने ज्योति कॉलोनी में घर से मोबाइल व नगदी चोरी करने वाले शातिर चोर को पेप्सी पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साहिल निवासी कोहंड करनाल के रूप में हुई है।

CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को मंगलवार देर शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक रिफाइनरी रोड पेप्सी पूल के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान साहिल पुत्र अतर सिंह निवसी कोहंड करनाल के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 26 मार्च की रात ज्योति कॉलोनी में घर से एक मोबाइल फोन व 3 हजार रूपए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में चेल्ला स्वामी मूल निवासी तुच्चापेस्मपदूर मथूराई तमिलनाडू हाल किरायेदार ज्योति कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। आरोपी को नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। चोरी की नगदी आरोपी ने खाने पीने में खर्च कर दी।
आरोपी ने चोरी की उक्त वारदात के अतिरिक्त नशे की हालत में अन्य स्थानों से तीन मोबाइल फोन चोरी किये थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के 4 मोबाइल फोन बरामद कर इनमें से तीन मोबाइल फोन के मालिक की पहचान न होने पर तीनों मोबाइल को 106 बीएनएसएस के तहत कब्जा पुलिस में लेकर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा CMO में फिर हो सकते है बड़े बदलाव, तैयार हो रही New List

Voice of Panipat

हरियाणा के निजी स्कूलों में भी बनेंगे परिवार पहचान पत्र, जानें क्या दस्तावेज चाहिए

Voice of Panipat

कोरोना वायरस पर लोगो के सवालों का जवाब देने के लिए सरकार ने लॉन्च किया WhatsApp चैटबॉट

Voice of Panipat