21.9 C
Panipat
October 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat COVID-19

91.89% के साथ रिकवरी में पानीपत टाॅप पर, जिले में अब 5.95%केस ही एक्टिव

वॉयस ऑफ़ पानीपत कुलवन्त सिंह :- जिले में मंगलवार काे 19 नए केस मिले हैं, इसमें कलंदर पीर चाैक के पास से मां और 2 साल का बेटा पाॅजिटिव मिला है। मंगलवार काे 62 लाेगाें ने काेराेना काे हराया। अक्टूबर महीने के 6 दिनाें में 33 की औसत से अब तक 200 नए केस ही सामने आए हैं। वहीं ठीक हाेने वालाें आंकड़ा 373 रहा। यानी राेजाना 62 लाेगाें ने काेराेना काे हराया है। साेमवार काे हुई तीन शवाें का अंतिम संस्कार काेविड-19 की गाइडलाइन के तहत किया गया था, उनके सैंपलाें की रिपाेर्ट अभी तक नहीं आई है।

जिले में अब तक कुल केसाें का आंकड़ा 7574 पर पहुंच गया है। वहीं जिले में 91.89 प्रतिशत लाेगाें ने काेराेना काे हराया है। जिले का रिकवरी प्रतिशत सभी जिलाें से बेहतर हाेता हुआ टाॅप पर पहुंच गया है, ये अभी तक रिकाॅर्ड है। पिछले 17 दिनाें से जिले में केसाें में स्थिरता आने से और ठीक हाेेने वालाें का आंकड़ा बढ़ने से एक्टिव केसाें में भारी कमी आ गई है। कुल केसाें में से जिले में सिर्फ अब 451 केस एक्टिव हैं, यानी जिले में सिर्फ 5.95 प्रतिशत केस एक्टिव बचे हैं। मंगलवार काे मिले 19 केसाें में तीन केस सहित अब तक जिले में 70 केस अनट्रेस हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इन बैंकों ने बढ़ाया MCLR, ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का बोझ

Voice of Panipat

अब खैर नही ! सख्ती हुई शुरू, अब सीधे FIR करने के निर्देश, जरूर पढ़ ले ये पूरी खबर 

Voice of Panipat

कम होते-होते फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 43733 नए केस दर्ज

Voice of Panipat