वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- राज्य सरकार की नई पहल के तहत आयोजित किये जा रहे समाधान शिविरों में समस्या लेकर पहुंच रहे शिकायतकर्ताओं को अब निर्धारित समय में सचिवालय पहुंच कर अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने रखना होगा। पहले समस्या को लेकर आने वाले शिकायतकर्ता 11 बजे के बाद तक निसंकोच अपनी समस्या रख सकते थे। अब इसके समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव मानसून के दस्तक के बाद लिया गया है। DC ने बताया कि दूर दराज से आने वाले शिकायतकर्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने शिकायतकर्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर अपनी समस्याएं लेकर आएं व समय की कीमत को पहचाने। आगामी 9 जुलाई से समाधान शिविर के समय में भी बदलाव किया गया है। अब ये शिविर 9 बजे से 11 बजे की बजाय 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किये जाएगें।
DC ने बताया कि जो शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर निर्धारित समय अवधि के बाद पहुंचते है उनके शिकायत पत्र पर अब सुनवाई अगले दिन होगी। उन्होंने क्रिड विभाग को निर्देश दिए कि वे शिकायतकर्ताओं की अर्जी पर 12 बजे तक की ही मोहर लगाएं। उसके बाद शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई अर्जी पर उस दिन की बजाय अगले दिन विचार किया जाएगा।
DC ने इसी कड़ी में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के सहयोग से सुना व साथ में सभी को एक-एक पौधा भी लगाने का आग्रह किया। वन विभाग की तरफ से 250 पौधे DC के माध्यम से वितरीत किये गए। DC ने बताया कि पेड़ लगाना हम सबका नैतिक दायित्व है। हमें शादी समारोह, जन्मदिन व अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी इस दायित्व का निवर्हन करना चाहिए। समाधान शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे कृष्ण वासी मनाना ने DC से अनुरोध किया कि उनकी रूकी हुई पैंशन को फिर से शुरू किया जाएं। पैंशन ही उनकी जीविका का एक मात्र जरिया है। DC ने शिकायतकर्ता की अर्जी से संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसे एगजैमिन करें।
शिकायतकर्ता बाला वासी नंगला पार ने आरोप लगाया कि उनकी गन्ने की फसल व पापुलर के पेड़ो को जला दिया गया था। इसमें उनकी भारी क्षति हुई थी। उन्होंने DC से गुहार लगाई कि किसी योग्य अधिकारी द्वारा उचित कार्रवाही की जाएं ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकें। उनका कहना है कि उनके पास जीविका का और कोई भी जरिया नहीं है। DC ने डीआरओ को उनकी इस अर्जी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत नौल्था की संरपंच स्वीटी ने उपायुक्त से सडक़ की मुरम्मत कराने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि गांव नौल्था से भादड़ को जाने वाली सडक़ की हालत दयनीय है। इस पर हमेंशा दुर्घटना का अनदेशा रहता है। उपायुक्त ने मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को इस सडक़ का मुआयना करने के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता हवा सिंह वासी राजा खेड़ी ने प्रशासन से अनुरोध किया कि 25-30 साल पूर्व उन्होंने तालाब में खाली जमीन में तूड़ा कूप व पशु कोठा बनाया था। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि उसे इस स्थान से न हटाया जाएं। क्योंकि मेरी मंशा कब्जा करने की नहीं है। DC ने डीडीपीओ को जगह का मुआयना करने के निर्देश दिए।
एक अन्य शिकायतकर्ता नथूराम ने बताया कि वह सिंकदरपुर का निवासी है व किन्ही अपरिहरय कारणों से उनकी शादी नहीं हो पाई। मेरे पास सिर ढकने के लिए मात्र 40 वर्ग की जगह है। उसमें छत की हालत बहुत दयनीय है। अब मैं 64 साल का हो चुका हुं। मेरी हालत काम करने योग्य नहीं है। मेरी फैमली आईडी में मेरी आय 75 हजार रूपए है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएं। DC ने संबंधित विभाग को शिकायतकर्ता की शिकायत पर संज्ञान लेने की बात कही। शिकायतकर्ता प्रेम ने विकलांग पैंशन का लाभ देने का अनुरोध किया।
एक अन्य शिकायतकर्ता जगदीश ने किशनपुरा वार्ड नम्बर 15 निवासी ने गली के ट्रांसफार्म से हो रही क्षति के प्रति प्रशासन को जागरूक किया व बताया कि ट्रांसफार्म को अन्य स्थान पर स्थांनातरित न करने की स्थिति में उन्हें ओर भी नुकसान झेलना पड़ सकता है। उन्होंने अति शीघ्रता से इस अर्जी पर संज्ञान लेने का प्रशासन से अनुरोध किया। एक अन्य शिकायतकर्ता अनिल ने डिपो होलडर द्वारा मनमानी करने व निर्धारित समय पर राशन न वितरण करने का आरोप लगाया।
DC ने खादय एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी को इस शिकायत पर संज्ञान लेने की बात कही। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, निगम आयुक्त साहिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखाावत, एसडीएम मनदीप सिंह, सीटीएम टीनू पोसवाल, सीएमओ जंयत आहुजा, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता करण बहल,बिजली शहरी विभाग के कार्यकारी अभियंता विशाल गोयत, डीआरओ रणविजय सुलतानिया, जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी रितू चहल, जिला मतस्य अधिकारी अनुज कुमारी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संक्चया में शिकायतकर्ता उपस्थित रहें।
TEAM VOICE OF PANIPAT